उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के उरई शहर की रहने वाली श्रद्धा बाजपेई ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। जी हां बता दें कि श्रद्धा बाजपेई ने मिस यूपी का खिताब अपने नाम किया है और उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। छोटे से शहर से निकलकर श्रद्धा बाजपेई ने ये खिताब जीतकर अपने हुनर का परचम लहराया है।
बता दें कि, मिस एंड मिसेज फ्लाई फेम इंडिया के द्वारा नोएडा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धा बाजपेई ने मिस यूपी का अवॉर्ड जीता है। इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के प्रतियोगी शामिल हुए थे। जिसमे फर्स्ट रनर के रूप में उरई की रहने वाली श्रद्धा वाजपेई ने यह अवॉर्ड जीता है। आपको बता दें कि, उरई के मोहल्ला सुशील नगर की रहने वाली श्रद्धा की शुरुआती शिक्षा उरई से ही प्रारंभ हुई।
इसके बाद पढ़ाई के लिए वो कानपुर चली गई। श्रद्धा बाजपेई की मां पूनम बाजपेई ने बेटी के सपनों को पूरा करने में मदद की है। वहीं, पिता शिव कुमार बाजपेई मुंबई में रहकर जॉब करते थे। तो उन्होंने आर्थिक रूप से अपनी बेटी का पूर्ण रूप से सहयोग किया। वहीं, इस खिताब को अपने नाम करने के बाद उसके हौसले बुलंद हो गए।
श्रद्धा बाजपेई का कहना है कि, आजकल की बेटियां हर क्षेत्र में अपने हुनर का झंडा गांड़ रही है। लड़कियां छोटे से शहर से आगे आकर अपना व परिवार का भी नाम रोशन कर रही है। श्रद्धा से बताया कि, मेरी मां ने मुझे हर वक्त स्पोर्ट किया और फिर मैंने मॉडलिंग इंडस्ट्री को चुना। कॉलेज टाइम से मुझे मॉडलिंग के जरिए प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और ट्रेनर आशी बग्गा ने इसमें काफी मदद की।
इसके बाद फिर फ्लाई फेम एजेंसी से 2023 में मेरा पहला पोर्ट फोलियो शूट हुआ। फिर इसी साल अक्टूबर माह में मिस यूपी अवॉर्ड में विनर हुई। जिसमे मेरी ट्रेनर ने मुझे काफ़ी मोटिवेट किया। वहीं, फ्लाई फेम की ट्रेनर आशी बग्गा का कहना है कि, लड़कियों को इंस्पायर कर उन्हें आगे बढ़ाना है। वहीं, जालौन की बेटी की इस खुशी के पल में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शामिल होकर हौसला अफजाई किया।
— जालौन से NTTV भारत के लिए सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट