Breaking News

Jaunpur: मृतक लड़की के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR, खबर पढ़ होंगे हैरान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद आपका दिमाग ही ठनक जाएगा। जौनपुर पुलिस ने एक मृत युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। जमीनी विवाद में पुलिस द्वारा मृत युवती के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद मृतका के पिता ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मामला सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंघावल गांव का है। इस गांव के निवासी पंडित मदन मोहन मिश्र का आरोप है कि, उनकी मृत बेटी खुशबू के खिलाफ पुलिस ने जमीनी विवाद के मामले में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी प्रदीप मिश्रा और पंडित मदन मोहन मिश्र के बीच जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें मदन मोहन के भाई चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस ने पीड़ित और उसके परिजनों के अलावा उसकी मृत बेटी खुशबू (34) के खिलाफ भी केस दर्ज कर दिया।

जमीनी विवाद में मारपीट के बाद पूर्व में ही मृत हुई बेटी के खिलाफ भी पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद पीड़ित मदन मोहन मिश्र से जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने मृत बेटी का मृत्य प्रमाण पत्र और उसके ऊपर दर्ज एफआईआर की प्रतिलिपि के साथ प्रार्थनापत्र देकर एसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित मदन मोहन मिश्र के मुताबिक, उनकी बेटी खुशबू की 26 जून 2023 को मृत्यु हो गई थी। उसके बावजूद पुलिस ने बिना किसी छानबीन किए 30 सितंबर 2023 की घटना में उनके विपक्षी की तहरीर पर उनके और परिवार के अन्य लोगों समेत मृत बेटी को भी आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर दिया है। हालांकि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *