Breaking News

UP kanpur News man arrested with gun

Kanpur: युवक के पास तमंचा और कारतूस बरादम, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

29 नवंबर को सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ। कानपुर के इस वीडियो को यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस को लपेटे में लिया। यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कानपुर पुलिस पर कई तरह के तंज कसे। किसी ने लिखा वाह कानपुर पुलिस आपका ट्रैफिक सिपाही खुद ही तमंचा रख कर युवाओं को पकड़ रहा है। ऐसे होगी बेस्ट पुलिसिंग, किसी ने लिखा पुलिस का इससे अच्छा गुड वर्क क्या होगा कि, युवक कह रहा मेरा तमंचा नहीं फिर भी सिपाही ने उसे तमंचा पकड़ाकर खेल कर ही दिया। किसी ने लिखा वाह रे फोटोबाजीका शौक। पुलिसिया भाषाशैली और कार्यशैली का लाइव। ऐसे तमाम केप्शन के साथ तमाम यूजर्स ने वीडियो शेयर किए गए। यूजर्स की पोस्ट के मुताबिक युवक को जबरन तमंचा दिया जा रहा है।

लेकिन 30 नवंबर को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने ऑफिशियल एक्स पर क्लीयर कर दिया कि टाटमील चौराहे पर युवक के पास से एक अदद तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है। पुलिस के प्रेस नोट में लिखा गया है कि, 29 नवंबर की दोपहर में एक व्यक्ति जिसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। रेड सिग्नल तोड़ टाटमील चौराहे से भागा। यातायात पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह औऱ तेज भागा। लेकिन आगे वह एक बाइक से टकराकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास एक अदद तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इस दौरान यातायात पुलिस और थाना रेलबाजार ने आवश्यक वैधानिक कार्र्वाई की। हालांकि पुलिस की थ्योरी सोशल मीडिया यूजर्स को पच नहीं रही। क्योंकि पुलिस का कहना है कि, युवक टकराकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। लेकिन वीडियो में वह बाकायदा बाइक पर बैठा है। ऐसे में या तो पुलिस ने उसे दोबारा बाइक पर बैठाकर वीडियो बनाया। फिलहाल वीडियो में पुलिस गाली गलौज करते और युवक को थप्पड़ मारते भी दिख रही है। फिलहाल यूजर्स चाहे जो सोच रहे हो लेकिन पुलिस के हिसाब से युवक के पास तमंचा बरामद किया गया है। यही शाश्वत सच है, हो सकता है युवक वीडियो देख पलटी मार रहा हो।

ब्यूरो रिपोर्ट NTTV BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *