उत्तर प्रदेश में झांसी स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने ट्रेन के जनरल कोच से 90 Kg से अधिक चांदी की सिल्लियां पकड़ी है। युवक समता एक्सप्रेस से नागपुर से मथुरा ले जा रहा था। बुधवार को चेकिंग के दौरान RPF और GRP की संयुक्त टीम ने पकड़ा। चांदी का वजन ज्यादा होने पर 2 कुलियों के जरिए उसे थाने में ले जाया गया।
चांदी को बोरियों में रखकर ले जाया जा रहा था। आरोपी चांदी से जुड़े कागज नहीं दिखा पाया। आरोपी राहुल ने बताया कि मथुरा के किसी बड़े व्यापारी को सप्लाई की जानी थी। मैं तो केवल कैरियर का काम करता हूं।
बुधवार को रेल सुरक्षा बल और जीआरपी को सूचना मिली थी कि एक युवक समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार है। मुखबिर ने बताया कि उसके पास दो बोरियों और एक बैग में कुछ संदिग्ध सामान है। जैसे ही ट्रेन झांसी पहुंची तो सुरक्षा बलों ने कोच में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें आगरा निवासी एक युवक पकड़ा गया। जिसका नाम राहुल है।
आरोपी ने बताया वह नागपुर से माल लेकर मथुरा जा रहा था। आरोपी के पास मिली बोरियों की तलाशी ली गई तो उनमें भारी मात्रा में चांदी की सिल्लियों के साथ ही बैग में चांदी की पायलें मिलीं। इस माल का वजन इतना था कि सुरक्षाबल उसे उठाकर थाने नहीं ला पा रहे थे फिर दो कुलियों को बुलाया गया इसके बाद पूरा माल जीआरपी थाने लाया गया जहां पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।