वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस का ‘क्लीन स्वीप’ जारी है. स्थिति ये है कि 4 दिन में तीसरी बार पुलिस एनकाउंटर सामने आया है. इस बार पुलिस की गोली से एक लाख का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू का खात्मा हो गया है. ये वही बदमाश है, जिसका पिछले दिनों वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सर्राफा व्यवसायी को खुलेआम पिस्टल सटाकर किट्टू रंगदारी मांग रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी तलाश थी.
कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे
कम उम्र में ही जरायम की दुनिया कदम रखने वाला रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू वाराणसी और आसपास के इलाकों में अपनी धाक जमा चुका था. वाराणसी के कई थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें ह्त्या, लूट,रंगदारी शामिल हैं. वाराणसी के बड़ी पियरी का रहने वाले इस अपराधी किट्टू के निशाने पर ज्यादातर वाराणसी के सर्राफा व्यवसाई रहे. जिन्हें वो मारने की धमकी दे कर अवैध वसूली करता रहता था. लेकिन अब अपराधी के खौफ का अंत हो चुका है.
खुलेआम व्यवसायी से 50 लाख फिरौती की मांग
दो दिन पूर्व ही किट्टू का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक सर्राफा व्यवसायी के घर के बाहर जाकर बाकायदा उसे बाहर बुलाता है और उसके सिर से पिस्टल सटा कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगता दिखा था. पुलिस ने इसके बाद रौशन की तलाश शुरू की. लगातार ट्रैक कर रही पुलिस को बीती रात जानकारी मिली कि किट्टू सारनाथ के समीप पुराने पुल से गुजरने वाला है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन किट्टू ने पुलिस को देख लिया. भागने के लिए उसने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में किट्टू को भी पुलिस की गोली लगी और वह ढेर हो गया.
चार दिन में तीसरा एनकाउंटर
जिस प्रकार से अपराधियों के एक्शन के बाद पुलिस ने अपना रिएक्शन देना शुरू किया है. उससे साफ जाहिर है कि वाराणासी पुलिस कप्तान अमित पाठक अब सिर्फ फैसला करने के मूड में हैं. पिछले चार दिन में इस तीसरे काउंटर से अपराधियों को साफ संदेश है कि या तो सलाखों के पीछे आ जाओ वरना फैसला ऑन द स्पॉट होगा.