वाराणसी : उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां एक शख्स ने अपने पिता की चिता पर न सिर्फ शराब चढ़ाई बल्कि पान और बीड़ी भी रख दी। उसके पिता के अंतिम संस्कार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। सोशल मीडिया यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो मणिकार्णिका घाट का है।
यूपी के वाराणसी में बेटे ने पिता की चिता पर चढ़ाई शराब और बीड़ी#UPNews #vairal #latestnews pic.twitter.com/Nxg8Ruw9jS
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) January 13, 2024
शख्स से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पिता ने मरने के बाद अपनी चिता पर शराब डालने की इच्छा जताई थी और पिता की इच्छा पूरी करने के लिए उसने ऐसा किया। आमतौर पर मान्यता है कि किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी चिता पर सिर्फ उन चीजों को ही चढ़ाया जाना चाहिए जिसका वह इस्तेमाल करता रहा हो।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह अपने पिता को अंतिम बार प्रणाम करने के बाद चिता पर शराब, बीड़ी और बनारसी पान चढ़ा रहा है। इसके साथ ही हर हर महादेव का जयकारा लगा रहा है। यह अनोखा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को एक लाख बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर लोग इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।