Breaking News

UP Lucknow advocate protest

UP Lawyer Strike: अभी खत्म नहीं हुई वकीलों की हड़ताल, हड़ताल समाप्ति के ऐलान के बाद आया नया मोड़

जी हां उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है। अधिवक्ताओं के एक गुट ने हड़ताल खत्म करने के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है और ऐलान कर दिया है कि अभी अधिवक्ताओ की हड़ताल खत्म नहीं हुई है। अधिवक्ता तब तक काम पर नही लौटेंगे, जब तक हापुड़ कांड में न्याय नही होगा।

ये कहा जा सकता है कि, हड़ताल को लेकर अधिवक्ताओं में दो फाड़ है। अधिवक्ताओं के बड़े समूह ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया, तो विरोधी गुट हापुड़ कांड को लेकर आर पार के मूड में है। हड़ताल जारी रखने का समर्थन करने वाले अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को हापुड़ भी जा रहा है। अब हापुड़ के अधिवक्तों से राय ली जाएगी। उत्तर प्रदेश में हड़ताल जारी रखी जाएं या फिर खत्म की जाए।

ब्यूरो रिर्पोट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *