राजधानी लखनऊ से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक युवक एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसे होटल ले गया। वहां जीवनभर साथ निभाने का वादा किया, उसकी मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया। हिंदू रीति रिवाज से शादी की और संबंध भी बनाया। लेकिन जब बात घर जाने की आई तो उसने घर ले जाने से इंकार कर दिया। युवक ने हिंदू बताकर उस लड़की को छोड़ दिया। अब ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।
पीड़िता सदर की रहने वाली है, उसकी दोस्ती मो शाहिद नाम के लड़के से हुई। दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे चल रहे थे, शाहिद ने पीड़िता को शादी का पूरा भरोसा दिलाया और संबंध बनाया। आरोप ये भी है कि, युवक ने इसकी शिकायत करने पर युवती के छोटे भाई और मां को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने कैंट थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता के अनुसार, शाहिद से उसकी मुलाकात वर्ष 2014 में हुई थी। शाहिद बुटीक चलाता था। बातचीत के दौरान शाहिद से दोस्ती हो गई। करीब छह माह तक शाहिद की दुकान पर काम करने लगी। इसके बाद उसकी दुकान बंद हो गई। शाहिद ने कहीं और नौकरी लगवाने की बात कही।
इसके बाद वह झांसे में लेकर होटल ले गया। वहां उसने जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। विश्वास में लेकर मांग में सिंदूर भर दिया और बोला कि, देखो हम दोनों पति-पत्नी हो गए फिर संबंध बनाए। इसके बाद जब उसने घर साथ ले चलने को कहा कि तो शाहिद ने बोला कि निकाह करके साथ ले चलेगा और मिलना बंद कर दिया।
इसके बाद जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी। लड़के ने बोला कि, हिंदू लड़की हो इसलिए तुम्हारे साथ नहीं रह सकता। थाना प्रभारी कैंट ने बताया कि आरोपित शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।