Breaking News

कारतूस यादव की करतूत से महोबा जेल में हड़कंप, पुलिस वालों के सामने किया खेला

महोबा का लोकेन्द्र उर्फ़ कारतूस यादव फेसबुक लाइव पर आया तो उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया। गैंगेस्टर कारतूस यादव ने पुलिस वालों के सामने अपने दुश्मनों को जान से मारने की धमकियां दी। कारतूस यादव का वीडियो वायरल हुआ तो महोबा जेल का जैमर चोक कर गया और सायरन बज उठा।

दरअसल कारतूस यादव महोबा जनपद की जेल में बंद है। उसे पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर हमीरपुर की अदालत में ले जाया जा रहा था। उसकी सुरक्षा में एक दरोगा और दो सिपाही थे। रास्ते में कैदी कारतूस यादव ने अपना मोबाइल निकाला और अपनी फेस बुक आईडी पर लाइव आ गया। कारतूस यादव अपने दुश्मनों को फेसबुक पर धमकिया देता रहा। पुलिस वाले बगल बैठ कर तमाशा देखते रहे।

कारतूस यादव जिस ठसक और भौकाल से बात कर रहा है, उससे ऐसा लगता है जैसे उसे कानून का कोई डर नही है। पुलिस वाले तो उसके सेवादार है। फिलहाल महोबा जनपद की पुलिस ने क्विक एक्शन लेते हुए कारतूस यादव का सारा बारूद निकाल दिया है। कारतूस यादव के मददगार पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि, लोकेन्द्र उर्फ़ कारतूस यादव हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना इलाके के पंथरी गांव का रहने वाला है। महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना इलाके में कारतूस यादव ने जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया था। कारतूस यादव का एक और मुकदमा हमीरपुर की कोर्ट में ट्रायल पर है। हमीरपुर की फास्ट ट्रैक अदालत में जिरह और गवाही प्रचलित है।

कहीं सजा न हो जाए, इसलिए कारतूस यादव मुकदमा वादी और गवाहों को फेस बुक पर लाइव आकर डराने और धमकाने लगा। लेकिन उसे शायद पता नही था। अब जमाना डिजिटल है, डिजिटल पर अपराध छिपता नहीं है। वारदात के साथ अपराधी पकड़ लिया जाता है। यहीं कारतूस यादव और उसकी मदद करने वाले पुलिस वालों के साथ हुआ। पुलिस वाले जहां नप गए वही कारतूस यादव पर एक और मुकदमा लद गया।

nttv भारत के लिए महोबा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *