उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना जमुनापार क्षेत्र में दहरुआ के पास बदमाशों के साथ वृंदावन में एसओजी से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जब पुलिस तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई तो पता चला कि, गिरफ्तार तीनों अपराधी सीरीयल किलर हैं. ये लूट की वारदातों को अंजाम देने के दौरान लोगों को मौत के घाट उतार देते थे. घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनसे पास से 2 तमंचे व वारदातों में शामिल ऑटो को बरामद किया है.
बदमाशों ने किया तीनों वारदातों को कबूला-
एसपी उदय शंकर मिश्र ने बताया कि, बदमाशों ने 15 नवंबर को राया के व्यापारी दिलीप अग्रवाल की हत्या कर शव को गोसना गांव के पास थाना यमुनापार क्षेत्र में फेंक दिया था. वहीं विक्रम निवासी सेही थाना शेरगढ़ की 9 नवंबर को हत्या कर शव यमुना नदी में फेंक दिया.
इन दो बैंकों के खाता धारक हो गए बर्बाद, आर.बी.आई ने लगाई पाबंदी
15 नवंबर को शव बंगाली घाट पर बरामद हुआ. और आगे पता चला कि, फरीदाबाद निवासी एक व्यापारी को नए बस स्टैंड से गोवर्धन के लिए इन्होंने बिठाया और रास्ते मे लूटपाट कर उसकी हत्या कर शव को रिफायनरी क्षेत्र में फेंक दिया था. पकड़े बदमाशों ने तीनों हत्या लूट के इरादे से सवारी बनाकर टेम्पो में बैठाकर की गई थी.
फरार अपराधियों की तलाश जारी-
मुठभेड़ के दौरान सचिन और धर्मेंद्र घायल हो गए. वहीं शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से हथियार और घटना में प्रयोग किए जाने वाला ऑटो बरामद किया है.