Breaking News

UP के मंत्री राजभर को मिली गोली मारने की धमकी! करणी सेना पर फूटा अरुण राजभर का गुस्सा!

वाराणसी : उत्तर प्रदेश की सियासत उस वक्त गरमा गई जब राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी फेसबुक पर ‘करणी सेना बलिया’ नाम की आईडी से खुलेआम दी गई, जिसमें लिखा गया—”ओपी राजभर को गोली मार दूंगा।”

इस सनसनीखेज धमकी को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर खुलासा किया कि धमकी देने वाला व्यक्ति कमलेश सिंह है, जो कथित तौर पर करणी सेना का बलिया जिला अध्यक्ष है।

अरुण राजभर ने इस पूरे मामले की शिकायत रसड़ा थाने में दर्ज कराई है और प्रशासन से मांग की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की भी मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खुद अरुण राजभर को भी धमकी दी गई थी, जिसकी एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज है। लगातार मिल रही धमकियों ने जहां राजभर परिवार की चिंता बढ़ा दी है, वहीं प्रदेश की सियासत में भी हलचल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *