Breaking News

UP MISSION 2022: चुनावी बैठक में बीजेपी कर रही रणनीति पर चर्चा..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी कार्यालय पर पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी और सह प्रभारियों के साथ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हो रही है जिसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, सह प्रभारी सत्या कुमार, सुनील ओझा, संजीव चौरसिया मौजूद हैं. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी बैठक में शामिल हैं.

दरअसल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नव नियुक्त प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर और भवानी सिंह का स्वागत किया.राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर किए गए इस बदलाव में हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आए कर्मवीर को प्रदेश सह संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए, उनका केंद्र मेरठ तय किया गया है. इसी क्रम में भवानी सिंह को प्रदेश सह संगठन महामंत्री नियुक्त करने के साथ ही उनका केंद्र वाराणसी बनाया गया है. नए फेरबदल में अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री प्रद्युमन को केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में संगठक पद का दायित्व सौंपा गया है. काशी व गोरखपुर क्षेत्र में संगठन मंत्री रत्नाकर को बिहार में सह संगठन महामंत्री बनाकर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े: अयोध्या में भी शुरू होगी क्रूज सेवा, पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं..

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के लिहाज से प्रदेश को 6 क्षेत्रों में बांटा है इनमें अवध, कानपुर, काशी, गोरखपुर, ब्रज और पश्चिम क्षेत्र शामिल हैं. भाजपा ने संगठनात्मक ढांचा चुस्त-दुरूस्त करने के लिए संगठन मंत्री व्यवस्था में बदलाव किया है. अब क्षेत्र की जगह प्रदेश सह संगठन मंत्री नियुक्त किए गये हैं.