रिपोर्ट: मो० तौफीक/पवन कुमार मौर्य
उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 का मतदान प्रातः 8:00 से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। जिसको लेकर अमेठी जनपद में 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें अमेठी जनपद के कुल 1542 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 9 मतदान केंद्रों पर 9 पोलिंग पार्टी मौजूद है इसी के साथ 3 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: यूपी के हाथरस जिले में 12 ग्राम प्रधान और 33 बीडीसी के पद खत्म..
दरअसल जिला अधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग, बिजली तथा कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत कोविड-19 हेल्प डेक्स स्थापित किए गए हैं। जहां पर मास्क, सैनिटाइजर पीपीई किट, थर्मल स्कैनर सहित अन्य तमाम व्यवस्थाएं मौजूद हैं। आज का यह मतदान शाम 5:00 बजे तक चलेगा । 5:00 बजे मतदान खत्म होने के पश्चात सील्ड मतपेटिकाएं मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में अमेठी जिले से सुल्तानपुर वाया अयोध्या वाया बस्ती वाया संतकबीरनगर होते हुए गोरखपुर ले जाएंगी।