बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने से इनकार कर दिया है। दरअसल, हाल ही में उनका एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद उन्होंने अपना नाम वापस लिया है। मीडिया में दिए बयान में उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं तब तक चुनाव नहीं लडूंगा जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो को लेकर सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने यूपी पुलिस को शिकायत की है। शिकायत में वीडियो को फर्जी और डीपफेक बताया गया है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बीजेपी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि मेरा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनका कहना था कि यह वीडियो एडिट कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं DeepFake का शिकार हुआ हूं। इस पूरे मामले में मैंने बाराबंकी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और बीजेपी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अवगत करवा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती और मैं निर्दोष साबित नहीं होता मैं सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।
उपेंद्र से पहले इस प्रत्याशी ने भी किया चुनाव लड़ने से इनकार
टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले उपेंद्र सिंह बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेटी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। यहां आपको बता दें कि 2 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उपेंद्र सिंह रावत को बाराबंकी लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया था। वह वर्तमान में इसी सीट से जीते हुए सांसद हैं। लिस्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है।