Breaking News

UP: हत्‍या के 5वें दिन अंत्‍येष्टि, सास-बहू के झगड़े में ससुर की मौत

देवरिया में सास-बहू के झगड़े में ससुर की हत्‍या के मामले में पिछले चार दिन से माहौल गर्म था। मायके वालों को बुलाकर ससुर की हत्‍या कराने की आरोपी बहू की गिरफ्तारी और लिखित रिपोर्ट मिलने के बाद गांववाले आज पांचवें दिन रामेश्‍वर प्रसाद के शव का अंतिम संस्‍कार करने को राजी हुए। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में हत्‍या के पांचवें दिन अंत्‍येष्टि की गई।

इस मामले में देवरिया की महुआडीह थाना पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। बता दें कि महुआडीह थाना क्षेत्र के नकछेद गांव में गुरुवार की शाम सास-बहू के झगड़े में ससुर रामेश्वर प्रसाद की मौत हो गई थी। बहू पर मायके वालों को बुलाकर पिटाई का आरोप लगाते हुए सास ने तहरीर दी। आरोप है कि महुआडीह पुलिस ने कई बार तहरीर में हेराफेरी कराकर बहू सुमन भारती के भाइयों पर ही मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव घर आया। लेकिन एफआईआर की कॉपी में बहू का नाम नहीं देखकर परिजन आक्रोशित हो गए। इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिजनों ने दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। शनिवार और रविवार को पुलिसकर्मियों ने कई बार जबरन दाह संस्कार की कोशिश की।

लेकिन ग्रामीणों के तीखे विरोध और जोरदार नारेबाजी के बीच उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा। रविवार की रात एएसपी और सीओ सदर की मौजूदगी में परिजन बहू की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग मानने पर दाह संस्कार को राजी हुए थे। देर रात विवेचना में बहु सुमन भारती का नाम बढ़ाकर गिरफ्तारी भी कर ली गई। लिखित रिपोर्ट की कॉपी मिलने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार करने का फैसला कर लिया। सोमवार की सुबह एएसपी और सीओ सदर की मौजूदगी में रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हथियागढ़ नौतन स्थित छोटी गंडक किनारे घाट पर मृतक का दाह संस्कार किया गया। तीन दिन तक चले घमासान और नोकझोंक के बाद आखिरकार महुआडीह पुलिस को बहू पर मुकदमा दर्ज करना ही पड़ा। पुलिस की ऐसी कार्यशैली की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।