उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है जहां पर कुत्तों के झुंड ने 6 साल के मासूम को नोंच-नोंच कर लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चे की मौत गर्दन पर गहरे जख्म की वजह से हुई है। घटना के बाद परिजनों में का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश है।
बुधवार को बरेली के शेरगढ़ कस्बे के वार्ड पांच में रहने वाले छेदालाल के 6 साल का बेटा दक्ष दूसरे बच्चों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मैदान में खेलने गया था। यहां से बच्चे खेलते-खेलते जंगल की तरफ चले गए। वहां खेल रहे बच्चों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इसके बाद सभी बच्चे से वहां से भाग गए। लेकिन दक्ष वहीं गिर गया। तब कुत्तों ने दक्ष को नोचना शुरु कर दिया, कुत्तों ने बच्चे को नोच-नोचकर लहुलुहान कर दिया, उसके शरीर से मांस भी नोंच लिया।
इधर दूसरे बच्चे भागते हुए गांव पहुंचे और दक्ष के परिजनों को इसकी खबर दी। तब परिजन दौड़ते हुए जंगल की तरफ भागे। वहां बच्चा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजन भागते हुए दक्ष को अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की बात सुनकर दक्ष की मां दहाड़ मारकर रोने लगी। रोते-रोते वह बेहोश होकर गिर पड़ी। पिता और दूसरे परिजनों का भी बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, कुत्तों का यहां आतंक है। पहले भी कई बच्चों को कुत्ते अपना शिकार बन चुके हैं। लेकिन आवारा कुत्तों को कोई भी नहीं पकड़ता है।