लखनऊ। फिल्म ‘सैयारा’ के गाने और डायलॉग्स इन दिनों हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं। “सैयारा मनमोहना…” से लेकर “सैयारा से स्कैम न हो जाए यारा…” तक के डायलॉग्स अब सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि चेतावनी बन चुके हैं – खासकर तब, जब यूपी पुलिस ने इस फिल्मी ट्रेंड को एक ज़बरदस्त साइबर अवेयरनेस कैंपेन से जोड़ दिया है।
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
UP पुलिस का वायरल संदेश
पुलिस ने ट्वीट कर कहा – “सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब कोई ‘I love you’ कहकर OTP मांग ले और अकाउंट खाली हो जाए!”
इसके साथ ही लोगों को सावधान करते हुए जोड़ा – “दिल दे दो, लेकिन OTP कभी मत दो!” इस क्रिएटिव अंदाज ने सोशल मीडिया पर हजारों शेयर और लाइक्स बटोर लिए हैं।
‘सैयारा से स्कैम न हो जाए यारा’ – अलर्ट बनाम अफेयर!
UP पुलिस ने साफ किया है कि साइबर फ्रॉड अब केवल तकनीक तक सीमित नहीं, बल्कि सोशल इमोशन्स का भी शिकार बन चुका है। खासकर फेक रिश्तों में OTP मांगना अब नया हथियार बन चुका है।
OTP शेयर करना = खतरा बढ़ाना
चाहे फिल्म देखी हो या नहीं, ये संदेश सभी के लिए अहम है:
“प्यार में बेवकूफ़ बन जाओ, लेकिन OTP में नहीं!”