Breaking News

‘हत्या की सुपारी के लिए करें संपर्क ’, सोशल मीडिया पोस्ट से उड़े UP पुलिस के होश, जांच हुई तो…

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हुआ. इस पोस्ट में लिखा था कि किसी का मर्डर कराना हो, हत्या की सुपारी देनी हो तो हमसे संपर्क करें. इसके बाद एक मोबाइल नंबर नीचे लिखा था. पोस्ट वायरल होते ही पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस इस भ्रम में थी कि उज्जैन के डॉन दुर्लभ कश्यप ने ये पोस्ट किए हैं. पुलिस की साइबर सेल ने आनन फानन में पोस्ट की जांच की. इसमें पता चला कि यह हरकत किसी गैंग का नहीं, बल्कि छोटे छोटे बच्चों की शरारत है.

इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं तुरंत इन बच्चों को परिजनों के साथ थाने बुलाया गया और उन्हें समझा बुझा कर दोबारा से ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत दी. परिजनों ने बताया कि मोबाइल लेकर ये बच्चे रील बनाते हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस तरह की हरकत कर देंगे. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को भी इस घटना को लेकर कड़ी डांट लगाई है. उन्हें आगाह किया है कि वह आइंदा से बच्चों पर नजर रखेंगे और दोबारा ऐसी कोई हरकत नहीं करेंगे.

दरअसल, रविवार को इंस्टाग्राम पर इन बच्चों की पोस्ट वायरल हो रही थी. कई लोगों ने यह पोस्ट कानपुर पुलिस को टैग कर दिया. इस पोस्ट को देखते ही पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया. पुलिस को लगा कि उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप कानपुर में पांव जमाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए वह इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने आनन फानन साइबर सेल को एक्टिव किया.

पुलिस ने जब सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रैस किया तो पता चला कि यह हरकत घाटमपुर तहसील के भीतरगांव निवासी कुछ बच्चों ने किया है. पुलिस ने जब इन बच्चों से पूछताछ की तो बताया कि इस पोस्ट के पीछे उनका कोई मकसद नहीं, वरन शरारत मात्र है. इसके बाद पुलिस ने बच्चों को सचेत करते हुए समझाया बुझाया और जाने दिया. वहीं उनके परिजनों को इस घटना को लेकर कड़ी डांट लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *