Breaking News

UP Politics: टमाटर-अदरक का भाव 200 पार होने पर अखिलेश यादव बने शायर, BJP सरकार पर ऐसे बोला हमला

महंगाई से राहत जनता को मिलती नजर नहीं आ रही है. खाने-पीने का सामान महंगा होने से घर का बजट बिगड़ रहा है. सब्जियों के महंगा होने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से टमाटर का तेवर लाल हो रहा था तो अब अदरक ने भी आंखे दिखाना शुरू कर दिया है. महंगाई काबू में नहीं करने की वजह से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. पिछले दिनों वाराणासी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाए जाने की खबर आई थी. फतेहपुर से आई एक खबर ने भी लोगों का बरबस ध्यान खींचा. औंग कस्बे में रामजी और नईम की दुकानों से चोरों ने 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और 8 किलो अदरक की चोरी कर ली.

महंगाई पर शायराना अंदाज में अखिलेश यादव ने कसा तंज
सब्जी चोरी का मामला थाना आने पर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. देश के कई हिस्सों में 150 से 200 तक रुपए किलो टमाटर बिक रहा है. महंगाई की मार के बीच देश में टमाटर की कीमत नीचे आने का नाम नहीं ले रही है. टमाटर और अदरक का भाव 200 पार होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा, “बीजेपी सरकार में महंगाई की, ऐसी लगी है दौड़, 200 पार करके भी टमाटर-अदरक में मची होड़.”

नाफेड और एनसीसीएफ की कवायद भी हो रही नाकाफी
अखिलेश यादव पिछले दिनों भी वाराणसी का वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने टमाटर की सुरक्षा के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी. दुकानदार ने टमाटर की हिफाजत में दो बाउंसर तैनात किए थे. ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार टमाटर के महंगा होने से चिंतित नहीं है. लोगों को राहत देने के लिए सहकारी समितियों नाफेड और एनसीसीएफ को सस्ते दरों पर टमाटर बेचने की इजाजत दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *