समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में महंगाई का अमृतकाल चल रहा है. बीजेपी ने चुनाव में महंगाई को लेकर जनता से झूठा वादा किया. बीजेपी की आर्थिक नीतियां पूरी तरह से विफल है. महंगाई को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है. बीजेपी की सरकार जबसे सत्ता में आई है महंगाई निरन्तर बढ़ रही है. डीजल, पेट्रोल, गैस, रसोई गैस की कीमतें पहले से ही बढ़ी हुई है. बीजेपी सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों पर मिलने वाली सब्सिडी लगभग खत्म कर दी गई है.
सपा प्रमुख ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर चोट करते हुए ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने के बाद बीजेपी ने खाद्य तेलों और दाल, चावल, आटा के दाम बढ़ा दिए. अब सब्जियों के आसमान छूती कीमतों ने जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता कराह रही है. बीजेपी सरकार में जमकर कालाबाजारी हो रही है. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर इस महंगाई का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है?
झूठे वादों के जरिए कर रही गुमराह
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की नीतियां गरीब, किसान, मध्यमवर्ग विरोधी है. बीजेपी की नीतियां पूंजीपतियों और चंद उद्योगपतियों के लिए है. बाकी आम जनता को बीजेपी झूठे वादों के जरिए गुमराह कर रही है. बीजेपी की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार से आम जनता में निराशा है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया कर देगी.
जबकि नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों से खिलवाड़ कर रही है. वह जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है क्योंकि उसे जातियों की जनसंख्या के हिसाब से हक और सम्मान देना पड़ेगा. बीजेपी का सामाजिक न्याय में विश्वास नहीं है. वह समाज को जोड़ने में नहीं बल्कि तोड़ने में विश्वास करती है. बीजेपी सरकार में भय और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.