Breaking News

UP Politics: सुभासपा और BJP गठबंधन पर शिवपाल यादव बोले- ‘बाजा बजाते-बजाते खुद ही बन गए बैंड’, शेयर किया ये वीडियो

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले छोटे-छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी (BJP) को रविवार को सफलता मिली. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से ताल्लुक रखने वाले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के नेतृत्व वाली सुभासपा अब एनडीए (NDA) में शामिल हो गई है. अब इसपर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.

सपा नेता ने राजभर पर तंज भरे लजहे में कहा, “वह कब कहां चले जाएं कोई भरोसा नहीं है. ओम प्रकाश राजभर का अब कोई ठिकाना नहीं है.” उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए. अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं. अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे.” इस दौरान सुभासपा प्रमुख का एक वीडियो भी शिवपाल यादव ने शेयर किया है.

वीडियो में सुभासपा प्रमुख का बयान
ये वीडियो पिछली बार बीजेपी और सुभासपा का गठबंधन टूटने के बाद का है. वीडियो में ओम प्रकाश राजभर बोल रहे हैं, “खेल देखते जाएं, भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम ओम प्रकाश राजभर नहीं.” गौरतलब है कि राजभर के राजधानी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद गठबंधन की घोषणा की गई.

अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, “ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जुड़ने का निर्णय लिया है. मैं राजग परिवार में उनका स्वागत करता हूं.” इसके साथ ही शाह ने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में राजग मजबूत होगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गठबंधन द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *