हमीरपुर: यूपी में निशाने पर पत्रकार है, योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा का चाहे जितना दम भरे लेकिन धरातल पर हकीकत हैरान करने वाली है। ताजा मामला यूपी के हमीरपुर जनपद का है, जहां दबंग प्रधान कपिल वर्मा और उसके गुर्गो ने पत्रकार को नंगा कर प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। हमलावर्रो ने गढ्ढा खोद कर जिंदा दफ़नाने की कोशिश भी की, इस पर भी जब दिल नही भरा तो फर्जी केस में फंसाने के लिए पत्रकार को थाने पर भी लेकर पहुंच गए,. यानी डंके की चोट पर गुंडई।
दरअसल पूरा मामला हमीरपुर जनपद के बिंवार थाना इलाके के उमरी गॉव का है, जहां पत्रकार रविंद्र भारत वंशी नाम के पत्रकार की पिटाई का मुद्दा चर्चा में है। गंभीर रूप से घायल पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है। वही सीओ विनीता पहल कहना है विवाद दो पक्षो के बीच का है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दे हमीरपुर वही जिला है जहां अभी कुछ महीने पहले भाजपा चेयरमैन पवन अनुरागी और उनके गुर्गो पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा था। आरोप था कि भाजपा नगर पंचायत चेयरमैन ने पत्रकारों को पेशाब भी पिलाई थी। मामला यूपी की सियासत में गरमाया था, तब कही जाकर भाजपा ने अपने चेयरमैन पवन अनुरागी को पार्टी से बाहर कर जेल भिजवाया था। वर्तमान समय में भी चेयरमैन पवन अनुरागी और उसके चेले चपाटे जेल में है। मगर अब प्रधान कपिल वर्मा की गुंडई से मामला फिर गरम हो गया है। मास्टर माइंड प्रधान कपिल वर्मा फरार है। देखना है हमीरपुर कि पुलिस आरोपी प्रधान को कब और कितनी बड़ी कार्यवाई करती है।