उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप ऑपरेशन कराने से घबरा जाएंगे। डॉक्टर पर विश्वास की जगह शक करने लगेंगे। क्योंकि आपके मन में एक डर हो जाएगा, कहीं पथरी के ऑपरेशन में आपकी भी किडनी गायब ना हो जाए। जी हां मामला है प्रतापगढ़ जनपद का है। जहां एक मां ने अपने 17 वर्षीय बच्चे की पथरी निकलवाने के लिए उसका ऑपरेशन जनपद के ही एक निजी अस्पताल में करवाया।
हालांकि ऑपरेशन के कुछ महीनों बाद भी बच्चे का दर्द नहीं गया। जिसके बाद उसकी जांच फिर कराई गई। दोबारा अल्ट्रासाउंड हुआ तो रिपोर्ट में वो निकला जिसे सुन बीमार बेटे और मां के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि रिपोर्ट में लिखा था की मरीज की दाहिनी किडनी ही गायब है। एक मां की पीड़ा जिसके बेटे के साथ डॉक्टरों ने खेल कर दिया और उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।
लालगंज थाना इलाके के चौखड़ देवापुर गांव की रहने वाली महिला ने शहर के बस स्टैंड के पास स्थित नर्सिंग होम में लगभग 40 हजार खर्च कर बेटे का ऑपरेशन करवाया। लेकिन 5 महीने बाद उसे दर्द शुरू हुआ। जांच हुई तो रिपोर्ट में वो निकला जिसे सुन प्रताप गढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। अब एसपी दफ्तर में मां इंसाफ मांग रही है, उसकी मांग है कि, आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई हो और उसके बेटे को इंसाफ मिले। इस मामले के बाद जनपद में ऑर्गन तस्करी का मुद्दा गरमा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat