Breaking News

UP Prayagraj

UP Prayagraj: बहन से छेड़खानी के विरोध पर भाई को उतारा मौत के घाट, छात्र की पीट-पीटकर की हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) के खीरी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। प्रयागराज के खीरी में बहन से छेड़खानी के विरोध में उसके भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

मृतक छात्र पुरादत्तु गांव निवासी मनोकामना शर्मा का बेटा था, उसके पिता का निधन हो चुका है। वह परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ता था। उसकी चचेरी बहन भी इसी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। खबरों के अनुसार, उसने बताया कि, सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई-बहन वापस घर जा रहे थे। उस वक्त रास्ते में तुर्कपुरवा मोहल्ले के रहने वाले गेर समुदाय के कुछ युवकों ने छात्रा का हाथ पकड़कर खीचने की कोशिश की। जब बहन ने आवाज लगाई तो चचेरा भाई उन युवकों से भिड़ गया जो उसी के स्कूल में पढ़ते हैं। भाई पर उन युवकों ने हमला कर दिया, इस दौरान छात्र की बेरहमी से पिटाई की, उसे तब तक मारा जब तक वो बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर गया। पीटने के बाद सभी फरार हो गए, वहीं छात्र सत्यम बेसुध अवस्था में आधे घंटे तक पड़ा रहा।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो खीरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। छात्र की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों के पहुंचने से पहले ही उसे लेकर एसआरएन के लिए रवाना हो गई। हालांकि वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर बेटे की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। इस वारदात के बाद परिजन और इलाके के लोग आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोग जुट गए और शव वापस करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं प्रयागराज के ​खीरी चौराहे पर चक्का जाम है। लोग न्याय की मांग कर रहे है। हालांकि आस पास के थानों की फोर्स लेकर एसीपी कौंधियारा राजीव यादव आ गए। उन्होंने लोगों को और परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े हैं।

छात्रों का आपस में झगड़ा हुआ था। छेड़खानी के आरोप गलत हैं। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। -राजीव यादव, एसीपी कौंधियारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *