यूपी में एक बार फिर कड़ाके की ठण्ड के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को कानपुर में कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। जबकि लखनऊ में कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 33 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने मंगलवार को 60 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे में मुजफ्फरनगर यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। रात का तापमान 4.8°C दर्ज किया गया। बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी। घने कोहरे के असर से कानपुर से गुजरने वाली 49 ट्रेन लेट चलीं। हालांकि, सोमवार को करीब 4 दिन बाद कई शहरों में धूप निकली।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रयागराज और मिर्जापुर में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को यहां घने बादल छाए रहेंगे।
वहीं, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, महोबा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रतापगढ़, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।