उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की आंख इसलिए फोड़ दी क्योंकि पति ने पत्नी को मायके जाने से रोका था। पति ने मायके जाने से रोका तो वो इतनी ज्यादा भड़क गई कि उसने गुस्से में पति की आंख की फोड़ दी। महिला ने पति पर पहले डंडे से हमला किया और फिर उंगली से उसकी दाहिनी आंख फोड़ डाली। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित पति इस आंख से कभी नहीं देख पाएगा।
दरअसल सोनभद्र में कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ में रहने वाले गुलाम रब्बानी जूते और चप्पल की दुकान चलाते हैं। साल 2020 में रब्बानी की शादी महुली की रहने वाली अलकमा परवीन से हुई थी। घरवालों का कहना है कि वो पिछले कई दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन गुलाम ने इससे इनकार कर दिया।
शुक्रवार को एक बार फिर से अलकमा ने मायके जाने की जिद की। लेकिन गुलाम ने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते अलकमा को इतना गुस्सा आ गया कि उसने डंडा उठा लिया और पति पर कई बार वार किए। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उंगली से उसकी आंख पर सीधा वार किया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। उसकी आंख की पुतली भी बाहर लटक गई।
खून से लथपथ गुलाम को घरवाले तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों का कहना है कि, गुलाम की आंख में काफी गहरी चोट आई है और अब वो अपनी दाहिनी आंख से कभी नहीं देख पाएगा। परिजनों की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।