Breaking News

UP Sultanpur

Sultanpur में सामने आया एक नए टाइप का क्राइम, ATM में होता था खेला, मास्टरमाइंड का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में एक ऐसे खेल का खुलासा हुआ है। जिसे सुन हर कोई हैरान है। खुद एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि, जो मामला सामने आया है वह अलग टाइप का क्राइम है। एसपी का ये कहना की अलग टाइप का क्राइम है। अपने आप में मामले को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ाने वाला है। आपको नए टाइप के क्राइम के बारे में बताए उससे पहले आपको ये बता दे रहे की सुल्तानपुर पुलिस ने जो खुलासा किया है उससे सुल्गानपुर ही नहीं उत्तर प्रदेश और देश स्तर तक बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश हो सकता है।

दरअसल सुल्तानपुर एसपी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, साइबर सेल और कूरेभार पुलिस ने दो ऐसे शातिर फ्रॉड को मुजेश चौराहे के पास से गिरफ्तार किया जो एटीएम में पैसों की हेराफेरी करते थे। उनकी हेराफेरी जब कंपनी के अधिकारी को लता चली तो वह तमंचा लेकर उन्हें डराने की प्लानिंग में थे।

एटीएम में कैश डालने वाले कंपनी सिक्योर इंडिया वैल्यू से जुड़कर मास्टरमाइंड एटीएम सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर लाखों का खेला करता था। लेकिन कई दिनों बाद जब कंपनी के अधिकारियों को फ्रॉड के बारे में पता चला तो उन्होंने जयशंकर पर पैसे जमा करने का दबाव बनाया। लेकिन जयशंकर तिवारी ने खेल पर पर्दा डाले रखने के लिए अधिकारियों को डराने का प्लान बनाया। जिसमे वह असफल रहा और साढ़े 6 लाख रुपए, अवैध असलहे समेत आरोपी जयशंकर और संजीव गिरफ्तार कर लिया गए। अब सवाल उठ रहे है कि, क्या ऐसा खेल और किसी जनपद में खेला जा रहा हो।

सुल्तानपुर से निसार अहमद की रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *