क्या योगी सरकार जनता को कीड़े वाला चावल बांट रही है या फिर कोटेदार ने अच्छा चावल अपने पास रखकर कीड़े वाला चावल लाभार्थियों को वितरित किया है। कोटे के चावल को लेकर प्रदर्शन की ये तस्वीरें सुल्तानपुर जनपद के बेला मोहन ग्राम सभा की है। भदैंया ब्लॉक में आने वाले बेला मोहन गांव के कोटेदार राजेश के खिलाफ लाभार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। स्क्रीन पर दिख रहे लोग राशन योजना के लाभार्थी है और उनके हाथ में जो चावल है, कोटे से मिला हुआ है। चावल में कीड़ा दिखाई दे रहा है।
एक दो नहीं तमाम लाभार्थी कोटे से मिले चावल को दिखा रहे है औऱ लगभग सभी के चावल में कीडे दिख रहे है। इतना ही नहीं लाभार्थी कोटेदार पर घटतौली से लेकर बदतमीजी करने का भी इळ्जाम लगा रहे है। दरअसल पुराना औऱ कीड़े पड़ा चावल मिलने के बाद लाभार्थी अपना अपना राशन लेकर ग्राम सभा सचिवालय पहुंच गए और फिर कोटेदार की हर करतूत की पोल खोल दी।
इतना ही नहीं, एक महिला ने तो कोटेदार पर शराब पीकर गाली देने का भी इल्जाम लगाया। साथ ही घटतौली का मुद्दा भी उठाया। फिलहाल ज्यादातर लाभार्थियों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चेबंदी कर दी है और कोटा सही से ना बांटने पर कोटा हटाने की मांग की है। इस दौरान जब भदैंया पूर्ति निरीक्षक से कोटे में अनियमितता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आ गया है। वह अधिकारियों को सूचित करेंगे औऱ अगर आऱोप सही पाया गया तो कोटेदार पर एक्शन होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat