Breaking News

UP sultanpur

Sultanpur: भाजपा जिला मंत्री पर हमला, कॉलेज प्रबंधक व उनके पुत्र समेत 4 के खिलाफ दर्ज FIR

सुल्तानपुर में सोमवार की रात भाजपा के जिला मंत्री राजेश सिंह पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमे वे बाल-बाल बच गए। इस मामले में अखंडनगर पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर एक कॉलेज के प्रबंधक उनके पुत्र व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना का कारण राजनैतिक रंजिश बताया जा रहा है, इसका जिक्र तहरीर में किया गया है।

बता दें कि, अखंडनगर थाना अंतर्गत राहुल नगर बाजार में भाजपा नेता की किराने की दुकान है। सोमवार की शाम वे उस पर बैठे थे, उनका भाई भी अंदर दुकान पर माल लगा रहा था। उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की लेकिन निशाना मिस हो गया और गोली जाकर दुकान के शीशे व एल्मुनियम के दरवाजे में लगी। जिसमे भाजपा नेता साफ-साफ बच गए। एसपी सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। भाजपा नेता ने थाने पर तहरीर दी।

उन्होंने कॉलेज प्रबंधक राणा अजीत सिंह उनके पुत्र अभिजीत प्रताप सिंह व दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी। भाजपा नेता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि, उनकी पत्नी ग्राम प्रधान है। राणा अजीत मेरे गांव में कॉलेज चलाते हैं। 12 अक्टूबर को एक मामले में तहसीलदार व एसओ आए थे। वहां पर मैं बोल रहा था तो वे मुझे गाली दिए फिर अधिकारियों के जाने के बाद धमकी देकर गए थे। अब ये घटना घटित हो गई।

उधर चर्चा ये भी है कि, ये सब तैयार स्क्रिप्ट है। इसके जरिए सरकारी गनर लेने की जहां कवायद की जा रही है। वहीं दूसरे एक माननीय का राणा अजीत से लंबे अंतराल से राजनैतिक विरोध चला आ रहा है। जिसको लेकर उन्होंने घटना को दूसरा रूप दे दिया। चर्चा ये भी है कि, आमतौर से क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घटनाओं में देर से या नहीं पहुंचने वाले माननीय भाजपा नेता के मामले में पुलिस के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *