2017 में गैंगरेप, 6 सालों तक यौन शौषण। 2023 में 7 के खिलाफ मुकदमा लेकिन अभी भी आरोपी फरार। जी हां ये मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद से सामने आया है। स्क्रीन पर दिख रही युवती गैंगरेप पीड़िता है। पीड़िता एसपी साहब से इंसाफ की गुहार लगाने उनके दरबार में पहुंची थी। पीड़िता का इल्जाम है कि, उसके साथ कुछ लोगों ने 2017 में गैंगरेप किया और उसके बाद गैंगरेप का वीडियो बनाकर लगभग 6 सालों तक उसका यौन शौषण करते रहे। लेकिन 2023 में लोक लज्जा का डर मन से निकाल उसने कादीपुर थाने में 5 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 2 अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन डेढ़ महीना बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। आरोपी आजाद घूम रहे है और पीड़िता को धमकी दे रहे है।
पीड़िता के मुताबिक, 2017 में वह शॉपिंग करने गई थी, तभी रास्ते में उसे अवधेश पांडे मिला, जो उनका पहले से परिचित था। अवधेश ने पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी पर बैठाया और ऐसी जगह ले गया जहां उसे नशे की दवा पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। वो उठी तो देखा वो बिना कपड़ों के खून से लथपथ बृजेश के साथ बेड पर पड़ी थी। वह कुछ बोलती उससे पहले आरोपियों ने उसे गैंगरेप होते हुए रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया और कहीं शिकायत करने पर उसे वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि, बाद में गैंगरेप के रिकॉर्डेड वीडियो के सहारे आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर उसका यौन शौषण करते रहे। ऐसे में लगभग 6 साल बीत गए। आरोपियों ने कई बार उसे दूसरे मर्दों के साथ भी संबंध बनाने पर मजबूर किया। हालांकि जब वह थक गई तो आरोपियों ने उसकी बहन को भेजने की डिमांड की जोकि पीड़िता ने मना कर दिया और उसके बाद आरोपियों ने कई बार बहन के साथ गंदा काम करने की कोशिश की। साथ ही पिता को धमकी भी देते रहे।
ऐसे में 5 अक्टूबर 2023 को पीड़िता की तहरीर पर कादीपुर थाने में अवधेश पांडे, बृजेश, शोभित सोनी, पंकज उपाध्याय, जय बहादुर समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा 323, 376 डी, 506, 509 की धाराओं में दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता के मन में इंसाफ की उम्मीद जगी। लेकिन लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह इंसाफ की गुहार लगाने एसपी दफ्तर पहुंच गई।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat