Breaking News

UP Sultanpur kurebhar 181 couple married

Sultanpur: कूरेभार ब्लॉक पर संपन्न हुआ 181 दंपतियों का विवाह, सांसद मेनका गांधी बोली-सासू मां को खुश रखना

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक पर रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 181 दंपतियों का विवाह संपन्न हुआ। यहां सांसद मेनका गांधी ने वधू पक्ष को एक मां की हैसियत से समझाया। उन्होंने कहा कि, आपका धर्म होता है आप अपने पति के घर जा रही हैं तो जरूर अपनी सासू मां को खुश रखना। असली ताकत घर में वही हैं। उसको खुश रखना, घर को खुश रखना पति को खुश रखना।

मेनका गांधी ने कहा कि, मैं लड़की वालों की तरफ से हूं, कोशिश करो तुम चौबीस घंटा उस घर में दीये की तरह रौशनी लाओ। सांसद ने सभी को आशीर्वचन दिया, उनके खुशहाल जीवन की मनोकामना की है। सांसद ने कहा कि, आर्थिक रूप से विभिन्न परिवारों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से आज 181 वर-वधुओ को दांपत्य सूत्र में बंधने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कहा कि, प्रधानमंत्री सदैव गरीब परिवारों के प्रति चिंतित रहे हैं। उन्होंने जिले की ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि, वे वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो। पात्र लाभार्थी अपना पंजीयन अवश्य करा लें। कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक भी उपस्थित रहे। हिंदू रीत-रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ ब्लॉक परिषद में आयोजित बड़े समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *