लेखपालों की रिश्वतखोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते है। लेकिन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद से इस बार एक ऐसे लेखपाल का मामला सामने आया है। जिसे सुन लेखपाल विरादरी भी दंग रह जाएगी। क्योंकि लेखपाल पर इल्जाम है कि, वह रिश्वत ना मिलने पर बुलडोजर चलवा देता है। इतना ही नहीं लेखपाल का सीधा नियम है जैसा काम होगा वैसा प्रसाद चढ़ाना पड़ेगा। लेखपाल ने काम के हिसाब से रेट कार्ड बनाया हुआ है।
दरअसल मामला सदर तहसली के हसनपुर इझुई गांव का है। जहां के निवासी महफूज खान जोकि विकलांग है। उन्होंने हल्का लेखपाल शशिकुमार पर रिश्वत की रकम ना देने पर बुलडोजर चलवाने का इल्जाम लगाया है। साथ ही एक वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें लेखपाल को रिश्वत लेने का दावा किया जा रहा है।
वहीं इस मामले पर प्रधान प्रतिनिधि ने भी लेखपाल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि, लेखपाल की आए दिन तमाम शिकयतें आती है। लेखपाल ने रिश्वतखोरी हद कर दी है। लेखपाल बिना पैसा लिए आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र भी नही बनाते।
महफूज खान की तरफ से मामले की शिकायत तहसील से लेकर डीएम, सीएम तक की गई। वहीं तहसीलदार सदर का कहना है कि, वायरल वीडियो पुराना मामला है। जिसमे निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है और नए मामले को लेकर पूरी जानकारी नहीं है।
सुल्तानपुर से निसार अहमद की रिपोर्ट nttv bharat