Sultanpur: मम्मी को किसने मारा पापा ने, कैसे मारा थप्पड़ से मारा और किससे मारा, लाठी से मारा।मासूम बच्चों की गवाही होते हुए आपने कई फिल्मों में देखा होगा, लेकिन इस बार हकीकत में मासूम बच्ची की गवाही दिलाई जा रही है। वो भी उसकी मां की हत्या के मामले में उसके पापा के खिलाफ।
दरअसल मामला उत्तर प्रधेश के सुल्तानपुर जनपद का है। जहां मोतिगरपुर थाना इलाके के डडवा कानूनगो में शनिवार सुबह 27 वर्षीय रंजना यादव की अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। रंजना यादव की लाश मिलने के बाद उसके परिवारजनों ने रंजना के पति पूर्व बीडीसी पंकज यादव समेत 4 पर पीट पीट कर हत्या करने का इल्जाम लगाया।
मृतका रंजना यादव की मां का कहना है कि, 7 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी पंकज यादव से की थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दामाद पंकज बेटी को शराब पीकर मारने लगा। वह आए दिन बेटी को मारता रहता था। मृतका की मां के मुताबिक पंकज अपनी पत्नी रंजना को अपनी दो मासूम बेटियों के सामने ही मारता रहता था। ऐसे में जब मासूम बेटी से पूछा गया कि, मम्मी को कौन मारता था तो बेटी ने कहा पापा।
हालांकि ये बयान खुद मृतका के परिजनों ने रिकार्ड किया है। लेकिन मासूम बेटी के बयान के दम पर मृतका के परिजनों का इल्जाम और मजबूत हो गया। मां का कहना है कि, उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि, मृतका की मां की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat