सूदखोरी का खेल तो हर जगह चलता है लेकिन सुल्तानपुर जनपद में सूदखोरों ने तो गजब खेल कर दिया। सूदखोरों ने 3 लाख का हिसाब 35 लाख बना डाला और जब पीड़ित सूदखोरों से बचने के लिए मंत्री और अधिकारियों को पास गया। उसके बाद तो ऐसा कांड हुआ जिसे सुन हर कोई हैरान है। पीड़ित का कहना है कि, उसे सूदखोरों से बचाने के लिए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने डीएम को लेटर लिखा। डीएम ने मामला सीओ को सौंपा औऱ जब फरियादी सीओ के दफ्तर पहुंचा तो सूदखोरों ने उसे दफ्तर के बाहर से ही उठा लिया।
दरअसल ये मामला मोतिगरपुर थाना इलाके के नानेमऊ गांव का है। जहां के रघुवीर निषाद ने कई लोगों पर सूदखोरी का इल्जाम लगाते हुए एक्सीडेटं कराने और सीओ दफ्तर के सामने आगवा करने का भी इल्जाम लगाया है। पीड़ित के मुताबिक उसे जबरन उठाया गया और फिर धमकी दी गई की अगर कहीं शिकायत करोगे तो जान से मार दिए जाओगे।
पीड़ित के मुताबिक मंत्री के लेटर, डीएम के आदेश का भी सूदखोरो पर कोई असर नहीं है। हालांकि कई लोग इस मामले में दूसरी थ्योरी भी बता रहे है। जिसमें रघुवीर निषाद ही घेरे में आ रहे है। फिलहाल सच क्या है जांच में सामने आएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat