Breaking News

UP Sultanpur news cow death video viral

Sultanpur: पशु क्रूरता की सारी हदें पार, गोवंश के शवों को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से घसीटा, वीडियो देख दंग हो जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे संवेदनहीनता की सारी हदें पार हो चुकी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, गोवंशों के शवों को रस्सी से बांध कर ट्रैक्टर से घसीटा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान जताते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब इस वीडियो को लेकर एक्शन भी हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवंशों के शवों को रस्सी से बांध ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो सुल्तानपुर के भदैंया ब्लॉक के अंतर्गत सौराई गोशाला का है। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। सुल्तानपुर डीएम कृतिका ज्योत्सना ने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं इसकी जांच का जिम्मा एडीओ पंचायत कादीपुर को सौंपा है। इसके अलावा इस मामले में प्रधान से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

मामले को संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला गौशाला पहुंचे थे और जिम्मेदारों से पूछताछ की थी। उन्होंने एडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव, पंचायत सचिव नितेश सिंह, गोशाला संचालक को जमकर खरी खोटी सुनाई थी और कारवाई का संकेत दिया था। उन्होंने दो केयर टेकर को हटा भी दिया था। मामले में ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मिलने के बाद आगे की कारवाई करने की बात कही गई थी।

वहीं जिला पंचायत अधिकारी ने कहा था कि, ट्रैक्टर से मृत पशुओं का शव घसीटना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है। जवाब मिलने के संबंधित दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। उधर डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर
ग्राम विकास अधिकारी नितेश सिंह को सस्पेंड किया है। मामले में ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। ग्राम प्रधान को 15 दिनों के भीतर डीपीआरओ कार्यालय में स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी हुआ है।

— सुल्तानपुर से NTTV भारत के लिए निसार अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *