Breaking News

UP Sultanpur SP Bheem Nishad

Sultanpur में सपा प्रदेश सचिव का कटाक्ष, बोलें-BJP के विधायक और मंत्रियों में दम नहीं कि वह कर दें कप्तान को फोन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भीम निषाद ने सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्रियों को योगी सरकार में सबसे कमजोर करार दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायकों में दम नहीं कि वह पुलिस कप्तान को फोन करें और वह उनकी सुन ले। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में टिकट के एवरेज में लिए जा रहे पैसे का जिक्र करते हुए अपना कार्यकाल याद किया।

उन्होंने कहा कि, इसीलिए बहन मायावती मिट गई, बहुजन समाज पार्टी तो दुकान है। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी की तरफ से शहर के तिकुनिया पार्क में रविवार को सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने संविधान बढ़ाने का आवाहन करते हुए सत्ता बदलने की आवाज उठाई।

सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, मंत्री सलाउद्दीन अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, विशिष्ट अतिथि शिवप्रसाद की मौजूदगी में मुख्य अतिथि/ प्रदेश सचिव/ अयोध्या मंडल प्रभारी भीम निषाद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सांसद फूलन देवी और निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारी ने कम से सभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *