Breaking News

UP teacher booked for sexually harassing school girls

Unnao: 18 छात्राओं ने टीचर पर लगाया गंभीर आरोप, ‘सर कमरे में बुलाकर…’

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। उन्नाव में एक स्कूल की 18 छात्राओं ने अपने ही स्कूल के टीचर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। छात्राओं के अनुसार उनका स्कूल टीचर उनसे अश्लील हरकत करता था। स्कूल की रसोइया की तहरीर पर टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत कोतवाली उन्नाव में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला राष्ट्रीय बाल आयोग तक भी पहुंचा है। आयोग की सदस्य ने भी स्कूल का दौरा कर छात्राओं से बयान लिए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के सरोसी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने स्कूल टीचर राजेश कुमार के खिलाफ स्कूल की रसोइया से जब अपनी बात बताई और कहा की टीचर उनसे गंदे इशारे करते हैं और कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करते हैं। छात्राओं की बात सुनकर रसोइया दंग रह गई। बता दें कि, इस तरीके की शिकायत एक दो छात्राओं ने नहीं, बल्कि स्कूल में पढ़ने वाली 18 छात्राओं ने की है। छात्राओं का आरोप है कि आधार पर स्कूल की रसोइया ने कोतवाली उन्नाव में आरोपी टीचर राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, स्कूल की रसोइया ने टीचर के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच और छानबीन की जा रही है, आरोपी टीचर की तलाश की जा रही है।

इस मामले की जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंची तो आयोग की टीम स्कूल पहुंची और छात्राओं और उनके अभिवावक से पूछताछ और बयान दर्ज किए गए हैं। आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने बताया कि स्कूल में सात से 14 वर्ष आयु वर्ग की 18 छात्राएं सामने आईं, जिन्होंने टीचर के खिलाफ शिकायत की है।

राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने बताया कि, छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों समेत 29 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। रसोइया की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, स्कूल की रसोइयां ने टीचर के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच और छानबीन की जा रही है, आरोपी टीचर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *