आशियाना बनाना अब और महंगा हो गया है। ईंट, माैरंग, सरिया के बाद अचानक सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरी 35 से 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। अचानक बढ़ाई गई कीमतों पर कंपनियों ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।
दाम बढ़ने से क्रेता और विक्रेता दोनों परेशान : इससे जहां एक तरफ घर बनावाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सीमेंट कारोबारियों में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि अचानक इतनी वृद्धि से चले रहे निर्माण कार्यों में ब्रेक लगेगा।
भवन निर्माण पर पडे़गा सीधा असर : अभी तक सीमेंट की बाेरी पर दस रुपये प्रति बोरी का इजाफा किया जाता था, लेकिन अब अचानक की गई बड़ी बढ़ोत्तरी से भवन निर्माण काम पर इसका सीधा असर पड़ेगा। कारोबारियों का कहना है कि सरकारी काम में तो रेट मनमाने तरीके से कम कर दिए जाते हैं, लेकिन आम उपभोक्ता को बढ़े रेट से ही सीमेंट मिलती है। इससे उनकी जेब पर सीधा असर आएगा और उन्हें नुकसान होगा।
आमतौर पर अभी तक कंपनियां अधिकतम दस रुपये प्रति बोरी का इजाफा करती थीं। लेकिन अचानक कंपनियों ने मनमाने तरीके से सीमेंट के दाम में बड़ी बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे निर्माण कार्य में बाधा आएगी। कोरोना काल में पहले से ही निर्माण कार्य बंद थे अब अचानक की गई इस बड़ी बढ़ोत्तरी से काम में बाधा आएगी। जिनके पास पुराना माल है। वह मनमाना लाभ उठाएंगे और आशियाना बनवा रहा उपभोक्ता ठगा जाएगा। -श्याममूर्ति गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष उप्र सीमेंट व्यापार संघसीमेंट के दाम इस प्रकार हैं