UP Weather: भीषण गर्मी और उमस से परेशान उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के करीब 40 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, तो वहीं कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, और हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार आकाशीय बिजली और भीषण आंधी आने की भी संभावना है। आगामी 2 दिनों में पूर्वी यूपी में नॉन स्टॉप तूफानी बारिश हो सकती है। पूर्वांचल के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है, बारिश होने से यूपी की जनता को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
नॉन स्टॉप तूफानी बारिश के आसार
जबकि यूपी के कई जिलों में रूक रूक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को गोंडा सहित आसपास के जिलों में तेज धूप निकलने से एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी। यूपी के 40 जिलों में अगले कुछ घंटे में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। बीते दिन यानी बुधवार को यूपी में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Weather Depression: सर्दियों में रहें सावधान, जानें क्या है सीजनल एफेक्टिव डिसऑर्डर’
इन जिलों में तूफानी बारिश की संभावना
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, संत कबीर नगर, रविदास नगर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, महाराजगंज, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर और आसपास के क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ तूफानी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।