मुजफ्फरनगर में शामली रोड पर कस्बा बघरा स्थित धार्मिक स्थल में सोमवार सुबह एक युवक ने मूर्तियों को खंडित कर दिया। पुजारी के शोर मचाने पर भीड़ ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साए लोगों से आरोपी को बचाया। उधर, क्षेत्र में तनाव फैल गया। बघरा में अतिरिक्त पुलिस फोर्स मुख्यालय से भेजा गया है।
शामली रोड पर तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बघरा में एक धार्मिक स्थल में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक घुसा और वहां स्थापित मूर्तियों को खंडित कर दिया। मंदिर में मौजूद पुजारी और अन्य लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। पुजारी द्वारा सहायता के लिए शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को लोगों से बचाया। हिंदू संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए थे। साथ ही भारी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गए थे। वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ देखकर मुख्यालय से बघरा में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।