Breaking News

UP: पत्नी ने बीच बाजार पति को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

हापुड़ में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जहां बीच रोड पर ही पत्नी-पति को पीटने लगी। इतना ही नहीं दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। इस दौरान मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

पति पत्नी के बीच विवाद
जानकारी के अनुसार नगर के एक गांव निवासी पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद कुछ दिनों से दोनों अलग अलग रहने लगे थे। लेकिन बुधवार को दोनों एक एक बार फिर गढ़ रोड पर आमने सामने आ गए। इस दौरान पति को देख पत्नी आग बबूला हो गई। जिसके बाद सड़क पर ही दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।

पति को देख पत्नी हुई आग बबूला
इस दौरान पत्नी बिना किसी बात के ही उसे डंडे से पीटने लगी। उसने बचने का भी प्रयास किया। लेकिन वह उसे पीटती रही। हंगामा होते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो भी बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस पति को पकड़कर कोतवाली ले गई। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि मामला दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का है। कोई लिखित में शिकायत आती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।