Breaking News

UP: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने ही आशिक से पति की हत्या करवा डाली. मेरठ पुलिस (Police) ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है. फलावदा थाना क्षेत्र में बीते तीन नवंबर को हुई कोचिंग संचालक की हत्या में उसकी पत्नी एवं दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कोचिंग संचालक की पत्नी की एक युवक से नजदीकियां थीं. दौराला के सकौती निवासी सोनू गुर्जर मवाना में कोचिंग का संचालन करता था. वारदात के समय सोनू कोचिंग के लिए जा रहा था. रास्ते में फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना के समीप बाइक सवार तीन हमलावरों ने सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी.

पीड़ित परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस घटना के खुलासे के लिए फलावदा पुलिस ने कोचिंग संचालक की पत्नी नेहा की कॉल डिटेल खंगाली. इसमें सामने आया कि उसके धंजू गांव निवासी शुभम से संबंध हैं. उसने ही दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है. पुलिस का कहना है नेहा की मिलीभगत से शुभम ने अपने गांव के ही रोहित व दलजीत के साथ वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शुभम, दलजीत एवं नेहा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सोनू की पत्नी नेहा का धंजू निवासी शुभम से सितंबर 2019 से परिचय था. शुभम ने कहा कि वह अपने पति को छोड़ दे नहीं तो उसकी हत्या कर देगा. वहीं, सोनू को पत्नी के संबंध के बारे में शक होने लगा था. इसको लेकर दोनों में कई बार विवाद हुआ. इस पर नेहा ने बीते दो नवंबर को शुभम को सोनू की हत्या करने के लिए भेजा था. शुभम अपने साथियों के साथ सोनू को तलाशता रहा परंतु वह नहीं मिला. अगले दिन तीन नवंबर को नेहा ने व्हाट्सएप कॉल करके शुभम को सोनू की पहचान एवं बाइक का नंबर बताया था.

आजमगढ़: गैंगेस्टर कुंटू सिंह की 1 करोड़ की जमीन फसल सहित जब्त, माफिया के समर्थको में हड़कंप

मवाना थाने के सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बीते रविवार को एसओजी व फलावदा पुलिस नेधंजू गांव में शुभम को दबोच लिया. हालांकि परिजनों ने पुलिस अभद्रता व हाथापाई कर उसे छुड़ा लिया था. इसके बाद कई थानों की फोर्स ने गांव पहुंचकर हत्यारोपी की तलाश की. पुलिस का दबाव पड़ने पर परिजनों ने उसे देर रात सुपुर्द कर दिया. हालांकि पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने इस मामले में भी आरोपी शुभम के पिता मुनेश, ताऊ सूरज, चाचा नरेश एवं चचेरे भाई सिपाही नीटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, आरोपी रोहित की तलाश में दबिश जारी है.