यूपी में चल रहे जंगल राज को अब योगी सरकार लेकर सख्त हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले साल जिला कमांडेंट, लखनऊ के पद पर तैनात होमगार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि होमगार्डों को उनके ड्यूटी के आवंटन में अनियमितता बरतने के आरोप में कृपा शंकर पांडे को बर्खास्त कर दिया गया।
वही मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान संबंधित अधिकारी से 6 बार जवाब मांगा गया था, लेकिन उससे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में बुलंदशहर में जिला कमांडेंट को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक ट्वीट में कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के ड्यूटी निर्धारण में वित्तीय अनियमितता, कूटरचना और फर्जीवाड़ा करने के दोषी तत्कालीन जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, लखनऊ को सेवा से पदच्युत करने का आदेश दिया है.”
शासन स्तर पर की गई जांच में यह पाया गया कि पिछले साल अगस्त के मस्टररोल में जिस होमगार्ड की ड्यूटी गुडंबा थाने में लगाई गई, वह दरअसल जिला कमांडेंट के आवास पर ड्यूटी कर रहा था। इसी तरह पिछले साल अगस्त के मस्टररोल की जांच में पाया गया कि उस पर सभी 23 होमगार्ड जवानों के मोबाइल नंबर भी नहीं थे।