Breaking News

UP की बेटी ने Canada में हो रही है रामलीला का किया निर्देशन, राम नाम के लगे खूब जयकारे

Ramlila is Happening in Canada: आपने दिल्ली की रामलीला देखी होगी, आपने लखनऊ की भी रामलीला देखी होगी… लेकिन आज हम आपको बताएंगे कनाडा की रामलीला के बारे में. इस रामलीला की शुरुआत लखनऊ की बेटी ने की है. पांच साल पहले लखनऊ की सौम्या मिश्रा ने कनाडा की धरती पर इस महान संस्कृति को जीवित करने का फैसला किया.

रामलीला का निर्देशन और प्रदर्शन सौम्या मिश्रा के नेतृत्व में हर साल किया जाता है. इस साल भगवान राम का किरदार विक्रम सिंह ने किया. लक्ष्मण का किरदार मिहिर और हनुमान का किरदार गणेश गुजर ने किया. रावण के किरदार में संदीप सिंह नजर आए. दशरथ का किरदार संदीप लूम्बा ने और कैकई का किरदार सुरम्य मिश्रा ने निभाया था.

राम, हनुमान, सीता, रावण, कैकई और बाल कलाकारों के अभिनय कौशल को कैनेडियन दर्शकों ने खूब सराहा. युवाओं ने भी उतने ही उत्साह के साथ भाग लिया और मंच पर शानदार प्रस्तुति दी. इवान और स्वरित बाली और सुग्रीव के किरदार में नजर आए वहीं श्रेयष ठाकुर ने अंगद की भूमिका निभाई.

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य इंदु प्रकाश ने भगवान परशुराम की आवाज दी है और दूरदर्शन नेशनल (डीडी1) के सहायक निदेशक कार्यक्रम आईबीपीएस आत्म प्रकाश मिश्रा ने सागर देवता की आवाज दी है. कायरा, मुद्रा, भक्ति, अविग्ना, शानवी, क्रिना, अरुल, ऋहान, वीर, ईशान, मानस, स्वास्तिक जैसे बाल कलाकारों ने इसे बड़ी सफलता बनाने के लिए पिछले 4 महीनों से लगातार काम किया.

सौम्या मिश्रा ने बताया कि विदेशी धरती पर टीम ढिशुम बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को हमारी विरासत और संस्कृति से जोड़ने में अद्भुत काम कर रही है, पिछले 5 वर्षों में रामलीला कनाडा में सवा लाख से अधिक लोगों तक पहुंच चुकी है और इसे युवा और वृद्ध दोनों ही पसंद कर रहे हैं, सबसे कम उम्र का कलाकार 2 वर्ष का है और सबसे अधिक उम्र का कलाकार 75 वर्ष के हैं.

सौम्या मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम ने कनाडा में मौजूद भारतीय प्रवासियों के लिए भगवान राम की कहानी लाने के लिए अनगिनत घंटे काम किया है, 35 से अधिक बच्चे और 60 वयस्क इस स्टेज शो का हिस्सा हैं, दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *