उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्तियों के लिए UPSSSC PET परीक्षा इसी महीने आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जल्द डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित हो गई है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कल यानी 19 अक्टूबर 2023 को जारी हो जाएगी। UP पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबरक और 29 अक्टूबर 2023 को होगी।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
— एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.nic.in पर जाना होगा।
— वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद UPSSSC PET Admit Card 2023 Download के लिंक पर जाना होगा।
— अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें।
— लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड खुल जा जाएगा।
UP PET के लिए तैयारी
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 18-20 लाख तक होती है। पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 21 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। पिछले साल परीक्षा के आयोजन के दौरान ट्रेनों और बसों में भारी संख्या में भीड़ देखी गई थी।
यूपी पीईटी 2023 परीक्षा के आयोजन के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश भर में कई एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। 28 और 29 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की तरफ से परीक्षार्थियों को मुफ्त परिवहन की सुविधाएं भी मिलेंगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाना होगा।