उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से राज्य स्तर पर होने वाली यूपी पीईटी परीक्षा 2023 खत्म हो गई है. परीक्षा के बाद अब कैंडिडेट्स को आंसर की का इंतजार है. यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने सेट के अनुसार आंसर की UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में कई सेट बनाए गए थे.नॉर्मलाइजेशन सिस्टम से यूपी पीईटी की आंसर की जारी की जाएगी. आसंर की चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.
UPSSSC PET Answer Key ऐसे चेक करें
आसंर की जारी होने के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Update के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी.
आसंर की चेक करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
मिलेगा ऑब्जेक्शन का मौका
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आंसर की जारी करने के साथ ही साथ यूपीएसएसएससी इन उत्तरों पर आपत्तियां भी आमंत्रित करेगा. जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है तो वे इस आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न की दर से फीस का भी भुगतान करना होगा.
आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा नवंबर के लास्ट या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा. कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.