बिग बॉस OTT फेम उर्फी जावेद ने हाल ही में खुलासा किया कि एक बार एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे म्यूजिक वीडियो में काम करने के बदले सेक्सुअल फेवर मांगा था। उर्फी ने सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए और उस डायरेक्टर को एक्सपोज किया। साथ ही उर्फी ने ओबेद अफरीदी नाम के कास्टिंग डायरेक्टर पर उनसे और उनके जैसी कई लड़कियों को एक्ट्रेस बनने का सपने दिखाया और वीडियो सॉन्ग में कास्ट करने के बदले उनके साथ रात गुजारने की मांग करने का आरोप भी लगाया है।
कई लड़कियों ने लगाए कास्टिंग डायरेक्टर पर आरोप
उर्फी ने जैसे ही कास्टिंग डायरेक्टर का खुलासा किया वैसे ही उनके जैसी बाकी कई लड़कियों ने भी कास्टिंग डायरेक्टर के बारे में खुलकर बात की। उर्फी ने ऐसी कई लड़कियों के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए और कास्टिंग डायरेक्टर को खूब लताड़ा। लड़कियों ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें काम देने के बदले में न्यूड वीडियो कॉल करने की मांग की थी। साथ ही उनके साथ सेक्सुअल रिलेशन शेयर करने को भी कहा था।कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बताया गलत
डायरेक्टर ओबेद अफरीदी ने भी सोशल मीडिया पर उर्फी के खिलाफ लिखा और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। कास्टिंग डायरेक्टर ओबेद ने लिखा, “जब अपना काम निकल जाता है तो लोग ऐसे ही बदनाम करने लग जाते हैं।
उर्फी ने दिया कास्टिंग डायरेक्टर को जवाब
उर्फी ने कास्टिंग डायरेक्टर को जवाब देते हुए लिखा, “मैंने बहुत लोगों के साथ काम किया है। अगर हम अच्छी तरह काम कर पाते तो मैं तुम पर आरोप क्यों लगाती। ये पैसों के बारे में नहीं है। मेरे पास सबूत हैं, जहां उसने यंग लड़कियों के सामने मास्टरबेट किया है और ये सब करके उनसे कहा कि ये वीडियो मीटिंग है।
मैं उसके खिलाफ लड़ रही हूं, क्योंकि वो सेक्सुअल दरिंदा है। मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि लड़कियां इसके आस-पास सुरक्षित नहीं हैं। मैं पैसे कमाने के लिए मेहनत करती हूं और अपने खुद के पैसे मांगना क्राइम नहीं है, लेकिन लड़कियों को सेक्सुअली टॉर्चर करना क्राइम है।” बता दें उर्फी बीते 2-3 दिनों से ओबेद की गंदी हरकतों को दुनिया के सामने ला रही हैं।”