Breaking News

uttar pradesh Bijnor

Bijnor News: रास्ते से हटने के लिए कहा तो चाकू से गोदकर कर दी बेरहमी से महिला की हत्या, युवक फरार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर रास्ते से हटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद विवाद में एक महिला की युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर डाली। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

क्या है पूरा मामला

मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ का है। जहां पर रास्ते से हटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। मोहल्ला नई बस्ती निवासी जैबुनिशा (42) पत्नी निसार बच्चे को स्कूल भेजने के लिए ई-रिक्शा तक छोड़कर लौट रही थी। पानी भरने की वजह से रास्ते में खड़े पड़ोसी युवक को टोकने पर दोनों में कहा सुनी हो गई। ये कहा सुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गुस्साए पड़ोसी युवक ने महिला की चाकू गोदकर हत्या कर डाली।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जेबुनिशा की आरोपी मोहम्मद सरताज के साथ रास्ते को लेकर थोड़ी बहस हुई। इसके बाद वो घर में गया और उस पर हमला करने के लिए चाकू ले आया। आरोपी ने बच्चों के सामने ही महिला की हत्या कर दी। इस बीच बच्चे मां की जान बख्शने की गुहार लगा रहे थे। आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, इसके बाद हत्या करने वाले युवक और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस वारदात के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है, महिला के चार छोटे बच्चे है। आरोपी युवक की पुलिस ​तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *