उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिप्टी सीएम ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. डिप्टी सीएम में संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की है. अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा, कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाए और कोविड नियमों का पालन करें.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के दिशानिर्देश बृहस्पतिवार को जारी कर दिए. इसके मुताबिक स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में अनलॉक-5 के दिशा निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी कर दिए गए हैं. जिसके अनुसार निरुद्ध क्षेत्र के बाहर समस्त स्कूल एवं कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे।