उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान चल रहा है। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की टीमें गांव गांव गली-गली में जाकर छापेमारी कर रही है। इस अभियान के तहत जब फिरोजाबाद जनपद में बिजली विभाग की टीम छापा मारने पहुंची थी, उसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि, बिजली विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पुलिस होने के बावजूद बिजली विभाग की टीम को लोगों ने खदेड़ दिया।
इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि, साहब रीडिंग मशीन लिए खड़े है, खाकी वाले डंडा बजा रहे है। लेकिन लोगों में इतना आक्रोश है कि, वह पत्थर चला रहे है। उन्हें ना तो बिजली विभाग की टीम का डर है, ना पुलिस का। दरअसल शिकोहाबाद थाना इलाके के पास विकास कालोनी में हुई इस घटना को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी औऱ कर्मचारी थाने पहुंचे औऱ आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी हुई। सूत्रों के मुताबिक, इलाके के लोगों का कहना है कि, बिजली विभाग की टीम बिना पूछे घर में घुस रही थी और रोकने पर वह गाली गलौज करने लगे। हालाकि कहानी क्या है? ये जांच में सामने आएगा। आपको बता दें कि, अक्सर बिजली विभाग की टीमों और लोगों के बीच किसी ना किसी कारण विवाद की खबरे आती रहती है। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ऐसा विवाद होना, ये अपने आप में एक बड़ा मामला है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat